Love Shayari
शायरी: कहते थे जिसको जान, वो अंजान हो गयी
कवि: अक्स
अच्छा हुआ जो प्यार से पहचान हो गयी
कहते थे जिसको जान, वो अंजान हो गयी
साथ उसके महफ़िल था, हर लम्हा ज़िन्दगी का
कमी से उसके ज़िन्दगी, शमशान हो गयी
कहते थे जिसको जान, वो अंजान हो गयी….
अरमां किये पूरे, उसने ज़िन्दगी के
आज वो ही एक, अरमान हो गयी
कहते थे जिसको जान, वो अंजान हो गयी….
वफ़ाएं करके छोड़ दी, उस सितमगर ने
बेवफाई कितनी अब, आसान हो गयी
कहते थे जिसको जान, वो अंजान हो गयी….
जो कभी ना चाहती थी, मेरी आँखों में आंसू
मेरे दर्द की कहानी, उसकी मुस्कान हो गयी
कहते थे जिसको जान, वो अंजान हो गयी….
जिस गली में प्यार के, गूंजते थे सुर
वो सुरीली गलियाँ अब सुनसान हो गयी
कहते थे जिसको जान, वो अंजान हो गयी….
जो मिटाया करती थी, दिल के दर्द को
अनमिटा सा दिल पे वो, निशान हो गयी
कहते थे जिसको जान, वो अंजान हो गयी….
जिसने बख़्शी ज़िन्दगी अपने प्यार से
आज वो ही मौत का, फरमान हो गयी
कहते थे जिसको जान, वो अंजान हो गयी….
यह भी पढ़ें: Sad Shayari – हो गयी है आदत – अक्स
For More Love Shayari Click Here https://www.what-a-blog.com/category/poetry-shayari/
Akash is a freelance content writer, technically sound in the article and blog writing mechanics adopting the SEO strategy. Along with his professional commitment as a telecom engineer, he has never given up on his hobby of writing articles in the last 14 years. He has worked with top-notch content writing organizations for years and developed writing skills in both Hindi and English languages. He loves to write about Science & Technology, Current Affairs and Finance. Akash also writes poetries and well known in the poetry world as ‘Aks’. He devotes his spare time to singing and traveling.