Sad Shayari in Hindi
शायर – श्वेत
लोग हाथों में नमक लिए फिरते हैं
कोई अपने ज़ख्म दिखाए तो सही
गम-ए-तन्हाई की ये रात
अनकहे बातों के हालात हैं
ये जो बारिश की बूंदें हैं ना
मेरी आँखों के छुपे जज़्बात हैं
सारी उम्र लगाई मैने
तुझको पाने खोने में
क्या फ़र्क़ था दुनिया में
मेरे होने ना होने में
वो बस नीद उड़ा लेता, तो कोई बात न होती
सितम है कि मेरे सारे ख्वाब संग ले गया
हर एक रंग था मुझमे उससे मिलने से पहले
बनाकर “श्वेत” वो मुझसे चुरा हर रंग ले गया
मैंने कई बार उसको अकेले में रोते हुए देखा है
शायद उसने भी मेरी तरह किसी को चाहा होगा
Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCxyR05Ysv28GvJKYc-FAZyw
और Sad Shayari in Hindi के लिए यहाँ क्लिक करें : Sad Shayari by Aks: तुमको ढूंढ न पाए मन
आत्मा को छू जाने वाले शब्दों के चुनाव में पारंगत, सुनील गुप्ता “श्वेत” पेशेवर रूप से प्रबंधक हैं, लेकिन आंतरिक रूप से वे एक कवि और गीतकार हैं। वे कविताओं और गजलों के माध्यम से अपनी विचारशक्ति को बहुत ही सहज रूप में व्यक्त करना जानते हैं। श्वेत हिंदी भाषा में कविता और गीत लिखते हैं। वह अपने स्कूल के दिनों से ही सुनहरे विचारों को शब्द देते रहे हैं। श्वेत ने आजतक अनेक कविताएं लिखी हैं और डाक्यूमेंट्री “Black is Beautiful” के गीत भी लिखे हैं। थोड़े ही समय में उनकी फेसबुक फॉलोअर्स की संख्या चौगुनी हो गई है। इन्हे वर्तमान मुद्दों पर कविता लिखना पसंद है। इनके शौक की सूचियों में करेंसी नोट्स और पोस्टल स्टाम्प एकत्रित करना शामिल है।